मुजफ्फरनगर। रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने मुजफ्फरनगर और बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में शक्ति रथ पर सवार होकर रोड शो किया। लालूखेड़ी से भोकरहेड़ी तक आठ घंटे के रोड में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। रालोद अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा।
मंगलवार दोपहर करीब दो बजे रालोद अध्यक्ष शामली से पानीपत-खटीमा हाईवे होते हुए जिले में लालूखेड़ी बस स्टैंड पर पहुंचे। यहां पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह के नेतृत्व में लोगों ने उनका स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी के साथ रथ पर सवार होकर जयंत सिंह रवाना हुए। धौलरा, तितावी, काजीखेड़ा और पीनना में ग्रामीणों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया।
बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में रथ के पहुंचते ही कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार भी सवार हुए। इसके बाद रथ छपार और पुरकाजी क्षेत्र से होते हुए भोपा क्षेत्र के गांव कासमपुरा, यूसुफपुर चौराहा पर पहुंचा। बिजनौर लोकसभा सीट से रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान भी रथ पर सवार हुए। भोपा में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, तरुण कुमार, रविंद्र उर्फ छोटा, धर्मपाल सिंह राठी, प्रधान दिनेश राठी, चंद्रवीर राठी, सतनाम बंजारा, डॉ. वीरपाल सहरावत, कुनाल वालिया, सुरेंद्र राठी आदि शामिल हुए।