राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
एजेंसी नई दिल्ली: अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को निर्वासित किए जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं। अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों पर राज्यसभा में बोलते हुए, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा यह सभी देशों का दायित्व है कि अगर वे विदेश में अवैध रूप से रहते हुए पाए जाते हैं तो अपने नागरिकों को वापस अपने देश लेकर आए।
उन्होंने डिपोर्टेशन पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का जिक्र किया और कहा कि ये लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने और अवैध माइग्रेशन को हतोत्साहित करने लिए है। अवैध अप्रवासी वहां अमानवीय हालात में फंसे थे। अवैध अप्रवासियों को वापस लेना ही था. उन्होंने कहा कि डिपोर्टेशन कोई नया नहीं है। विदेश मंत्री ने 2009 से अब तक के आंकड़े भी गिनाए और कहा कि हर साल अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा जाता है।
अमेरिकी नियम के मुताबिक कार्रवाई हुई. विदेश मंत्री ने कहा कि पहली बार लोगों को वापस नहीं भेजा गया है. 2012 से ही ये नियम लागू है।