शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है। जिसके लिए मेरठ से भी शनिवार को पुलिस लाइन से फोर्स रवाना हो गई।
एसपी ट्रेफिक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए मेरठ से 798 पुलिस कर्मी भेजे जा रहे हैं। यह पुलिसकर्मी संभल में चुनाव संपन्न कराएंगे। इसके बाद इनको वहीं से फतेहगढ़ भेजा जाएगा और वहां का चुनाव संपन्न कराने के बाद यह फतहपुर जाएंगे। कुल मिलाकर आज रवाना हुए कर्मचारी अब अंतिम चरण का मतदान संपन्न कराने के बाद ही मेरठ वापस लौटेंगे।