मेरठ– भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद ने यूपी के राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन में महर्षि वाल्मीकि जयंती की छुट्टी बहाल कराने की मांग की।
शुक्रवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद ने यूपी के राज्यपाल को संबांधित ज्ञापन में जिलाधिकारी को बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाई जाती है। योगी सरकार ने 2017 में जयंती की छुट्टी को रद्द कर दिया गया था। जिससे करोड़ों लोगों की धार्मिक एवं सामाजिक भावनाएं आहत हुई है, जिससे वाल्मीकि समाज में अत्यंत रोष है। पहले भी कई बार योगी सरकार से जयंती के अवकाश बहाली की मांग कर चुकी है, जिसका अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में वाल्मीकि समाज का शोषण निरंतर किया जा रहा है, जिसे भीम आर्मी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान रवि नागवंशी, गौतम, शैलेन्द्र सिंह, डॉ सौरभ, निक्की जाटव, रोबिन खैरवाल, जयप्रकाश खानोदा, आकाश वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, चतर जाटव, सागर सिंह, देविंद्र वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, मिनेश वाल्मीकि, यश जाटव, राजबीर वाल्मीकि, अखिल चौधरी, राहुल कुमार, रविन्द्र कुमार, राहुल जाटव रहे।