मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार को अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं… हिंदुस्तान का जो धन है उसे ये 90 अफसर बांटते हैं… प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि OBC की सरकार है। भाईयों और बहनों मुझे बता दो कि 90 अफसरों में से OBC कितने?… 90 अफसर में से 3 अफसर OBC वर्ग के हैं। अगर हिंदुस्तान का बजट 100 रुपये का हो तो OBC अफसर 5 रुपये का निर्णय लेते हैं…”