यूपी विधानसभा में सीएम योगी बोले- हमारे लिए यूपी के लोग परिवार हैं
-
हमारे लिए यूपी के लोग परिवार हैं: सीएम योगी
-
सांड को लेकर सीएम योगी ने अखिलेश यादव को जवाब दिया।
-
सीएम योगी बोले- “आज के समय में सांड खेती का हिस्सा है।”
लखनऊ: आज यूपी विधानसभा में सीएम योगी का संबोधन। उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा “क्या आयुष्मान भारत की सुविधा में उत्तर प्रदेश के लोग शामिल नहीं हैं?…आपके लिए ये जाति, वोट बैंक का मुद्दा हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए यूपी के लोग परिवार हैं…लोगों ने आपको वोट नहीं दिया, उन्होंने आपको एक बार फिर से खारिज कर दिया…2024 में खाता भी नहीं खुलने वाला।”
विधान सभा मानसून सत्र में सदन को सम्बोधित करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/JTEpH4qCpq
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 11, 2023
https://twitter.com/AHindinews/status/1689924051089960960?s=20
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “समाजवादी पार्टी को प्रदेश में 4 बार मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला था…आपने इतने समय तक क्या किया? आपने कोई समाधान नहीं निकाला। मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे पहले कार्यकाल ने ही इंसेफेलाइटिस का समाप्त कर दिया।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1689920316322295808?s=20