बसपा का मुस्लिमों पर फोकस, शमसुद्दीन राइन को भी मेरठ की जिम्मेदारी

– लोकसभा चुनाव में बसपा की पश्चिम के मुसलमानों को साधने की तैयारी


शारदा रिपोर्ट

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ने का ऐलान कर चुकी है। जिसके लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा ने अपना सबसे ज्यादा फोकस अब मुसलमानों पर केंद्रित कर दिया है। इसी के तहत मेरठ मंडल के प्रभारी के तौर पर जहां दो दिन पहले पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू मुनकाद अली को जिम्मेदारी सौंपी थी, वहीं अब शमसुद्दीन राइन को भी मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुसलमानों का वोट बैंक बड़ी संख्या में है। जो किसी भी दूसरी जाति के साथ मिलकर चुनावी गणित तैयार कर देते हैं। बसपा ने 2007 में अपनी इसी सोशल इंजीनियरिंग के जरिए मुसलमानों पर फोकस करते हुए यूपी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। हालांकि बाद में मुसलमान बसपा से छिटक गए और सपा के साथ जाने से सपा की सरकार बन गई।

लेकिन इस बार फिर से बसपा का फोकस पश्चिम के मुसलमानों पर केंद्रित हुआ है। इसी रणनीति को साधने के लिए उसने मेरठ मंडल की जिम्मेदारी दो मुस्लिम नेताओं को दी है। दोनों ही संगठन के कुशल कारीगर माने जाते हैं। बसपा अपने मूल वोट बैंक दलितों के साथ ही मुसलमानों को साधकर उलटफेर की तैयारी में जुट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here