शाह, राजनाथ, योगी की सभाएं और कंगना का रोड शो

Share post:

Date:

तीसरे चरण के चुनाव को यूपी में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत


लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान सम्पन्न होने के बाद अब तीसरे चरण की तैयारी है। भाजपा ने आगरा, फिरोजाबाद, एटा और मैनपुरी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। यहां अब रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और सीएम योगी की सभाएं होंगी।
तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन बार सभाएं कर चुके हैं। 28 को वह चौथी बार आगरा लोकसभा की जलेसर विधानसभा में जनसभा करेंगे। 29 को आगरा में सपा मुखिया अखिलेश यादव दम दिखाएंगे तो चार मई को बसपा मुखिया मायावती कोठी मीना बाजार में अपने वोट बैंक को साधने पहुंचेंगीं।

भाजपा ने आगरा व आसपास के जिलों की सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 28 को गृह मंत्री अमित शाह कासगंज तो योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद में जनसभा करेंगे। आगरा मंडल व आसपास के जिलों में अलीगढ़ व मथुरा में मतदान के बाद अब आगरा, फतेहपुर सीकरी, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी लोकसभा सीटों पर पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने समर्थकों को लुभाने पहुंच रहे हैं।

आगरा व फतेहपुर सीकरी लोकसभा के प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री भी आगरा, मैनपुरी, कासगंज में जनसभाएं करके प्रत्याशियों के लिए वोट मांग चुके हैं। अब प्रचार का दे दनादन शुरू हो गया है। चार मई को बसपा मुखिया मायावती कोठी मीना बाजार के मैदान में जनसभा करेंगी। फतेहपुर सीकरी में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार के समर्थन में प्रियंका गांधी रोड शो करने पहुंचेंगी। उनका कार्यक्रम दो या तीन मई को हो सकता है।

29 अप्रैल को मुख्यमंत्री एक बार फिर आगरा लोकसभा की एटा जिले की विधानसभा जलेसर के एमजीएम कॉलेज के मैदान में जनसभा करेंगे। इससे पहले 27 अप्रैल को फिरोजाबाद के तिलक इंटर कॉलेज के मैदान में दोपहर डेढ़ बजे से जनसभा करेंगे। 3 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जसराना में फिर पहुंचेंगे। इसके अलावा कंगना रनौत के रोड शो की तैयारी है।

प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम भी भेजे गए हैं। हालांकि उनके कार्यक्रम अभी तक फाइनल नहीं हो सके हैं। फिरोजाबाद में अखिलेश यादव भी जनसभा करेंगे मगर उनकी तारीख तय नहीं हो सकी है। कासगंज में 28 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह वैश्य मतदाताओं को लुभाने के लिए आ रहे हैं। वह कासगंज के  बारह पत्थर मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

एटा के पटियाली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम दो या तीन मई को होगा। एटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को आ सकते हैं। उनका कार्यक्रम भेजा गया है। मैनपुरी में 28 को ही अमित शाह क्रिश्चियन मैदान में जनसभा करेंगे तो वहीं मायावती की दो मई को क्रिश्चियन मैदान में सभा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

योेगी ने ललकारा, हिम्मत हो तो केजरीवाल यमुना में डुबकी लगाएं

एजेंसी नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश...

पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को दी श्रद्धांजलि

एजेंसी नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को...

सड़क सुरक्षा को लेकर बनाई मानव श्रंखला

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत...

आरजी कालेज में कुलपतियों का किया गया सम्मान

कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने छात्राओं को किया प्रेरित शारदा...