मुंबई- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने आज चौथी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है। वहीं उमरेड से सुधीर पारवे को मैदान में उतारा है।
महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन हैं। अभी तक एमवीए और महायुति सभी 288 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान नहीं कर पाए हैं। बता दें कि महायुति अभी तक 281 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी हैं। इनमें से 148 पर बीजेपी, 78 पर शिवसेना और 49 पर अजित पवार की एनसीपी और 6 सीटों पर अन्य सहयोगी मैदान में हैं।
अभी तक 7 सीटों पर महायुति की ओर से उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है। वहीं दूसरी ओर एमवीए अब तक 265 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुका है। कांग्रेस और शिवसेना क्रमश: 102 और 84 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुके हैं। जबकि शरद गुट की एनसीपी 82 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुका है।