मेरठ– बृहस्पतिवार को गाज़ियाबाद में यति नरसिंहानन्द की ओर से दिए गए विवादित बयान के चलते शुक्रवार को दर्जनों एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन कर दिया। यति नरसिंहानन्द के बयान की निंदा करते हुए मुकदमा दर्ज करने की माँग कर रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर एआईएमआईएम के कार्यकर्ता शांत हुए।
शुक्रवार को भारी संख्या में एआईएमआईएम के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बृहस्पतिवार को गाजियाबाद में दिए गए यति नरसिंहानन्द के विवादित बयान की घोर निंदा की ओर उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन कर दिया।
इस दौरान एआइएमआईएम के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का आरोप था कि यदि नरसिंहानंद लगातार मुस्लमानों के खिलाफ गलत टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को भी गाजियाबाद में मुस्लिम समुदाय पर विवादित बयान दिया है, जिसकी वह घोर निंदा करते हैं। और यदि नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमे की करते हुए एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर मुकदमे की मांग की वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।