मेरठ– आज मंगलवार (15 अक्टूबर) को समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में 5 दिनों से चल रहा धरना समाप्त हो गया है। धरना समाप्त होने के बाद विक्टोरिया पार्क में कार्यकर्ताओं द्वारा धरने के दौरान फैलायी गयी गंदगी देखने को मिली। जो अब सफाईकर्मियों के लिए जी का जंजाल बन रहा है।
जन आंदोलन में धरने पर बैठने के लिए सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। उनके लिए खाने पीने सहित अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी गयी। लेकिन पार्क में स्वच्छता की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया। 5 दिनों से धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने डिस्पोजल प्लेटों को इस्तेमाल कर खुले में ही फैंक दिया। जिससे गंदगी का अंबार दिखायी दिया। खाली प्लेटों के साथ-साथ खाना भरी प्लेटें भी पड़ी हुई दिखी। जिसने जहां जगह देखी वहीं पर खाली प्लेटे फैंक दी। कूड़ेदान का कोई इंतजाम देखने को नहीं मिला। खुले में ही गंदगी फैला कर रख दी।
आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को सपा विधायक अतुल प्रधान ने महंगी शिक्षा और महंगे इलाज को लेकर जन आंदोलन शुरू किया था। जिसका आज समापन हो गया है। हालाकि इसको लेकर विधायक का कहना है कि धरना समाप्त नहीं किया है बल्कि स्थगित किया गया है। उनका कहना है यदि उनकी 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया को फिर से धरना किया जायेगा।