लोकसभा सीट पर आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 17 प्रत्याशियों ने 25 नामांकन पत्र दाखिल किए।
शामली। लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन और वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कैराना लोकसभा सीट पर अब भाजपा, सपा और बसपा समेत 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। प्रमुख दलों से भाजपा से प्रदीप चौधरी, सपा से हसन परिवार की इकरा हसन और बसपा से श्रीपाल राणा चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे।
कैराना लोकसभा सीट पर आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 17 प्रत्याशियों ने 25 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम रविंद्र कुमार सिंह ने जांच के बाद नाहिद समेत दो के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए थे। शनिवार को दाखिल नामांकन पत्र वापसी का दिन रहा। एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में कुल 14 प्रत्याशी रह गए है।
कैराना सीट का 55 साल का चुनावी इतिहास
वर्ष 1962 में निर्दलीय यशपाल सिंह कैराना लोकसभा सीट से सांसद बने।
इसके बाद वर्ष 1967 में सोशलिस्ट पार्टी से गय्यूर अली खान, वर्ष 1971 में कांग्रेस से शफक्कत जंग, वर्ष 1977 से बीएलडी से चंदन सिंह, वर्ष 1980 में जनता पार्टी एस से गायत्री देवी, वर्ष 1984 से कांग्रेस से चौधरी अख्तर हसन, वर्ष 1989 में जनता दल से हरपाल पंवार, वर्ष 1991 में जनता दल से हरपाल पंवार, वर्ष 1996 में सपा से मनव्वर हसन, वर्ष 1998 में भाजपा से वीरेंद्र वर्मा, वर्ष 199 में रालोद से अमीर आलम, वर्ष 2004 में रालोद, सपा से अनुराधा चौधेरी, वर्ष 2009 में बसपा से तबस्सुम हसन, वर्ष 2014 में भाजपा से हुकुम सिंह, वर्ष 2019 में भाजपा से प्रदीप चौधरी।