– मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी के साथ मिलकर किया था जांच में खेल।
प्रयागराज। रेप पीड़िता से ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसका कहना है कि कुछ समय पहले तक उसके मुकदमे का विवेचक रहा दरोगा, मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है और बदनाम करने की साजिश भी रच रहा है। पीड़िता की शिकायत पर दरोगा समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पीड़िता के अनुसार, उसने 13 सितंबर 2025 को झूंसी थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। वह एक पैथोलॉजी में काम करती थी और इसी दौरान उसके साथ यह घटना की गई। इस मामले की विवेचना उस समय दरोगा नरेश यादव कर रहे थे, जिन्हें बाद में किसी कारणवश लाइन हाजिर कर दिया गया।
आरोप है कि लाइन हाजिर होने के बाद दरोगा नरेश यादव ने आरोपी विनोद मिश्रा और उसकी पत्नी के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रहे है। पीड़िता का आरोप है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और उसके पति व भाई को आॅडियो रिकॉर्डिंग भेजकर डराने-धमकाने की कोशिश की गई है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकाया भी कि अगर वह किसी अधिकारी के पास गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा और उसकी सामाजिक छवि खराब कर दी जाएगी।महिला का कहना है कि दरोगा नरेश यादव, विनोद मिश्रा और अमृता मिश्रा मिलकर उसे झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़िता के मुताबिक, धमकी से जुड़ी आॅडियो रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट उसके पास मौजूद हैं, जिन्हें उसने साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध कराया है। उसका कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों के चलते उसका परिवार खौफ में है। पीड़िता ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे हैं।
शिकायत पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

