शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना पुलिस की मंगलवार रात गोकश से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने गोकश एहसान पुत्र अजीज जो दौराला के गांव समौली का रहने वाला है, उसे अरेस्ट किया है। उसके पैर में गोली लगी है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी सरधना पुलिस की अहसान नामक वांटेड अपराधी से मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने उसे सरधना बाग के पास से अरेस्ट किया है। पूछताछ में एहसान ने बताया कि उसने 25 फरवरी को पुलिस पर फायरिंग करने के बाद तमंचा मेहरमती के जंगलों में छिपा दिया था।
जब पुलिस एहसान को तमंचा बरामद कराने ले जा रही थी तभी एहसान ने अपने पास रखे पूर्व से भरे तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके पास तमंचा, खोखा बरामद हुए हैं।