मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर रही, सर्विसलांस और बहसूमा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,
एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा फरार।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। बुधवार देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही सर्विसलांस टीम और बहसूमा पुलिस की दो बाईक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वही दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी में भेज दिया और फरार लुटेरे की तलाश शुरू कर दी।
मेरठ सर्विसलांस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लूट के आरोपी बाइक पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है। सर्विसलांस की टीम ने बहसुमा थाना पुलिस को साथ लेकर बटावली नहर पुल के पास चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने दो बाईक सवार युवकों को रूकने का इशारा किया। बाइक सवार युवकों ने बिना रुके पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्यवाही की। तो एक लुटेरा सचिन शर्मा निवासी शंकुन्तला कालोनी थाना हस्तिनापुर पैर मे गोली लगने से घायल हो गया। वही उसका दूसरा साथी सागर निवासी दौराला मौके से फरार हो गया। घायल सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया। लुटेरे के पास से पुलिस ने एक तमंचा और लूट की बाइक बरामद की है। पुलिस फरार लुटेरे की तलाश में छापेमारी कर रही है।
आरोपी लुटेरों ने राहुल पुत्र अशोक निवासी ग्राम झुनझुनी से कुछ दिन पूर्व 5 हजार रुपए सहित मोबाइल और बाईक लूट ली थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा कायम करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन आरोपी लुटेरे पुलिस को तभी से चकमा दे रहे थे। मुखबिर द्वारा सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।