Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपल्लवपुरम में बही जहरीली हवा, रात में पड़ीं बौछारें

पल्लवपुरम में बही जहरीली हवा, रात में पड़ीं बौछारें

  • रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 मापा गया।
  • मंगलवार को भी बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई।

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। हिमालय क्षेत्र में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने का प्रभाव मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है। सोमवार को सूर्यदेव सुबह से ही बादल की ओट में छिपे रहे। रात आठ बजे शहर के कई इलाकों में तेज बौछारें पड़ी। जिससे ठंड का असर और बढ़ गया। आबू लेन और सदर बाजार में बरसात से लोग इधर-उधर बचते नजर आए।

विभाग ने मेरठ और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को बूंदाबांदी की संभावना जताई है। बादल छाए रहेंगे। सूरज के दर्शन न होने से दिन में भी ठंड का अहसास होता रहा। दोपहर 12 बजे भी तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस बना रहा। बादल छाए रहने से प्रदूषण का स्तर ऐसे इलाकों में बढ़ गया, जहां ट्रैफिक का दबाव अधिक है। पल्लवपुरम में सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 400 मापा गया। ऐसे मौसम में सांस के मरीजों की मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं।

शहर में सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे से बूंदाबांदी शुरू होने के साथ मौसम खुशगवार हो गया। रात में दो बजे भी बूंदाबांदी हुई। मंगलवार सुबह से ही कभी धूप और कभी बादलों के बीच सुबह करीब दस बजे भी बंूदाबांदी हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments