Home Trending पीएम मोदी ने पोलैंड के नए प्रधानमंत्री टस्क को दी बधाई

पीएम मोदी ने पोलैंड के नए प्रधानमंत्री टस्क को दी बधाई

0
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड के नए प्रधानमंत्री टस्क को बधाई दी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड के अपने नए समकक्ष डोनाल्ड टस्क को कार्यभार संभालने पर बृहस्पतिवार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में काम करेंगे।

टस्क ने बुधवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पोलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर बहुत-बहुत बधाई डोनाल्ड टस्क। मैं भारत और पोलैंड के बीच दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’’

पोलैंड में 15 अक्टूबर को चुनाव हुआ था जिसमें कुछ दलों का समूह जीता था। अलग-अलग टिकट पर चुनाव लड़ने वाले इन दलों ने टस्क के नेतृत्व में एक साथ काम करने का संकल्प लिया था ताकि ‘लॉ एंड जस्टिस पार्टी’ की सरकार द्वारा कथित रूप से नष्ट किए गए लोकतांत्रिक मानदंडों को फिर से बहाल किया जा सके।

टस्क के नेतृत्व में गठित नयी सरकार ने मंगलवार को संसद में विश्वास मत हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here