Home Meerut मेरठ में बच्ची पर पिटबुल अटैक, पैरों को बुरी तरह नोंचा, कुत्ता...

मेरठ में बच्ची पर पिटबुल अटैक, पैरों को बुरी तरह नोंचा, कुत्ता मालिक फरार

0
Pitbull Dog Attack

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। शहर में पिटबुल ने 11 साल की बच्ची पर अटैक कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया है। पिटबुल ने बच्ची के दोनों पैरों में नोंच दिया। घायल बच्ची काफी डरी हुई है। वहीं बच्ची के घरवालों ने थाने में पिटबुल मालिक के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस जब पिटबुल मालिक को पकड़ने गई तो पता चला कि वो फरार हो गया है।

पिटबुल मालिक के खिलाफ दी तहरीर

मामला मेरठ रजबन मोहल्ला कैंट का है। जहां बुधवार को 11 साल की बच्ची को पिटबुल ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। बच्ची को परिजन प्राइवेट डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गए। उसे पट्टी कराई। बच्ची को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाया। वहीं गुस्साए परिजनों ने सदर थाने में पिटबुल कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। सख्त कार्रवाई के साथ पिटबुल कुत्ते को हटवाने की मांग की है। बालिका के पिता ने बताया कि सदर थाने से पुलिस आई थी। लेकिन पिटबुल कुत्ते के मालिक नहीं मिले।

घर के बाहर खेल रही थी बालिका

रजबन बड़ा बाजार निवासी व ट्रांसपोर्टर दिशांत आहूजा की बेटी यशिका आहुजा अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले शिवांशु यादव पुत्र कमल सिंह यादव के घर से अचानक पिटबुल कुत्ता बाहर आया और उसने बालिका पर हमला कर दिया। बच्ची जोर-जोर से चिल्लाई। जब तक उसे बचाने को पहुंचे पिटबुल कुत्ते ने उसे कई जगह काटकर लहुलूहान कर दिया।

पहले भी कर चुका है अटैक

बच्ची के पैरेंट्स का कहना है कि ये पिटबुल बहुत खतरनाक है। कुछ समय पहले 5 साल की एक और बच्ची को इसी कुत्ते ने काट लिया था। आए दिन यहां से निकलने वाले लोगों पर हमला करता है।

पिटबुल के हमले से घायल बालिका के स्वजन ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। कैंट बोर्ड से कुत्ता पालने संबंधित नियमावली की जानकारी ली जाएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – शशांक द्विवेदी, थाना प्रभारी, सदर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here