शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय मजदूर संघ ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर भेंसाली रोडवेज बस स्टैंड के सामने फल, सब्जी और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की रेहड़ी-ठेला लगाने की मांग की है।
संगठन का कहना है कि पिछले 35 वर्षों से सैकड़ों परिवार इस व्यवसाय के सहारे अपना जीवनयापन कर रहे हैं। यह उनकी आजीविका का प्रमुख साधन है और इससे ही उनके परिवार की आर्थिक स्थिति चलती है। एसएसपी आॅफिस पहुंचे दर्जनों लोगों ने शिकायती पत्र में कहा कि फल-सब्जी की बिक्री से यात्रियों को भी सुविधा मिलती है और आसपास के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। मजदूर संघ का तर्क है कि वे लोग पूरी तरह ईमानदारी और स्वच्छता के साथ अपना कार्य करते हैं और बस स्टैंड के बाहर रेहड़ी-ठेला लगाने से यातायात में कोई व्यवधान भी उत्पन्न नहीं होता। साफ-सफाई और व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
भारतीय मजदूर संघ ने एसएसपी से अनुरोध किया है कि सामाजिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें उक्त स्थान पर रेहड़ी-ठेला लगाने की स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि वे अपने परिवारों का भरण-पोषण सम्मानपूर्वक कर सकें।