शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मदरसे वाली गली में बच्चा चोरी कर रहे तीन युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के ट्यूबवेल के पास में मौजूद मदरसे वाली गली में बुधवार दोपहर में तीन युवक घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को चोरी कर भागने लगे। बच्चों के शोर शराबे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया। भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई की, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ युवक आरोपियों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मदरसा वाली गली में फरमान का परिवार रहता है। फरमान की बेटी अली मां घर के बाहर खेल रही थी। तीन युवक गली में पहुंचे और अलीम को उठाकर ले जाने लगे, जहां आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना ले आई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।