spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, November 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजाम से जनता हो रही पस्त, ट्रैफिक पुलिस उगाही में मस्त!

जाम से जनता हो रही पस्त, ट्रैफिक पुलिस उगाही में मस्त!

- वेस्ट एंड रोड पर स्कूलों के पास जाम को हटाने के लिए तैनात एक टीआई शहर में अपनी अभद्रता और उगाही के लिए चर्चित हैं। लेकिन अधिकारी इस टीआई की तरफ से आंख बदं किए बैठे हैं।

-

  • टीआई कर रहे उगाही और अभद्रता
  • एसपी ट्रैफिक बाहर, ट्रैफिक पुलिस गायब

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना मेरठ पुलिस के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रही है। शहर में जहां देखो वहीं जाम दिखाई दे रहा है। जबकि, कुछेक जगह जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी खड़े होते हैं, वो भी जाम को सुचारू करने के बजाय अवैध उगाही करते हुए नजर आते हैं।

रोजाना की तरह मंगलवार को भी शहर के मुख्य चौराहों पर भी भीषण जाम रहा। बेगमपुल और जीरोमाइल से लेकर आड़े तिरछे वाहन भी जाम में फंसे रहे। लालकुर्ती पैठ एक बार फिर सड़क पर लगने लगी। जिसके कारण यहां दो पहिया वाहन तो दूर पैदल निकलने के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जीरो माइल और बेगमपुल के बीच ऐसा जाम रहा की आड़े तिरछे वाहन जाम में फंसे रहे। दोपहर से लेकर शाम तक शहर में भीषण जाम लगा रहा।

 

दोपहर को लालकुर्ती पैठ बाजार से लेकर जीरो माइल चौराहे तक जाम लगा रहा है। बेगमपुल चौराहे पर भी वाहन आड़े तिरछे फंसे रहे। दिल्ली रोड पर भैसाली बस अड्डा, रेलवे रोड चौराहा, मेट्रो प्लाजा पर भी जाम लगा रहा। बागपत रोड पर भी वाहन जाम में फंसे रहे। हापुड़ अड्डा चौराहे से लेकर भूमिया पुल तक घंटो तक जाम लगा रहा। सड़क पर अवैध तरीके से आटो व ई-रिक्शा खड़े होने से जाम की समस्या बन रही है। शाम से ही कचहरी पुल पर जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस चौराहे से नदारद थी।

दिल्ली रोड पर जाम लगा रहा। रिठानी में भी वाहन रेंगते रहे। परतापुर तिराहा भी जाम की चपेट में रहा।बिजली बंबा बाईपास पर जुर्रानपुर फाटक के पास वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। एनएच-58 पर मोहिउद्दीनपुर में भी गन्ने से भरे वाहन, ट्रकों की लंबी कतारें लगीं तो भीषण जाम लग गया।

अवैध ऑटो पर कार्रवाई बंद: शहर में अवैध ऑटो व ई-रिक्शा भी मुसीबत बने हैं। ऐसे में अवैध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस का अभियान भी बंद हो गया है। अवैध वाहनों से ही शहर में जाम की समस्या बन रही है। जिसके चलते शहरवासियों को रोजाना जाम से दो-चार होना पड़ रहा है।
गन्ने के भारी वाहन, मुसीबत: शहर की सड़कों पर दिन और रात में गन्ने के भारी वाहन भी मुसीबत बने हुए है। कमिश्नरी आवास चौराहा, बाउंड्री रोड, लालकुर्ती, जीरो माइल, रुड़की रोड, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी रोड, गढ़ रोड़ पर गन्ने से भरे भारी वाहन निकलते हैं। जिनसे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।

एसपी ट्रैफिक बाहर, ट्रैफिक पुलिस गायब

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा निजी कार्यक्रम के चलते शहर से बाहर है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस भी चौराहों से गायब होने लगी है। मंगलवार को जहां गोला कुआं और भूमिया पुल पर जाम के समय के समय कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं था। वहीं कचहरी पुल पर शाम चार बजे कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। जिससे यहां जाम लगा रहा।

टीआई कर रहे उगाही और अभद्रता

वेस्ट एंड रोड पर स्कूलों के पास जाम को हटाने के लिए तैनात एक टीआई शहर में अपनी अभद्रता और उगाही के लिए चर्चित हैं। लेकिन अधिकारी इस टीआई की तरफ से आंख बदं किए बैठे हैं। सोमवार दोपहर इस टीआई ने एक पूर्व विधायक पुत्र की गाड़ी सीज कर उसे बीच सड़क पर सड़क पर उतार दिया और गाड़ी पुलिस लाइन भिजवा दी। जबकि अन्य वाहनों को उगाही कर छोड़ दिया। यही नहीं मंगलवार को जब पूर्व विधायक पुत्र पुलिस लाइन पहुंचे तो उक्त टीआई ने बहुत ही अभद्र टिप्पणी न केवल भाजपा पर की, बल्कि सोमवार को एक महिला कार चालक को छोड़ने को लेकर भी बेहद गंदी टिप्पणी की।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts