spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 7, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerut2014 के बाद मोदी के नेतृत्व में हुई शांति बहाल: सीएम योगी

2014 के बाद मोदी के नेतृत्व में हुई शांति बहाल: सीएम योगी

-

– नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में बोले सीएम
– कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, सपा और अन्य दलों पर भी कसा तंज


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सीसीएसयू में आयोजित सम्मेलन में प्रबुद्ध समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि क्रांतिधरा पर आकर आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले जिस तरह अरुण गोविल ने रामायण में मजबूती के साथ मंचन किया था। ठीक उसी प्रकार अरुण गोविल अब भी मेरठ में इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि मेरठ हमेशा इतिहास रचता है।

 

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहार को फूहड़ बनाने का प्रयास हो रहा था। लेकिन इस बार भी होली के अवसर पर ‘जो राम को लाए हैं’ गीत बज रहा था। यह परिवर्तन हुआ है। कहा कि संसद के हर सत्र में राजेंद्र अग्रवाल की आवाज उठती थी। वहीं, अरुण गोविल को कला के क्षेत्र के जीवंत हस्ताक्षर कहा है।

सीएम योगी ने कहा कि लॉकडाउन के समय रामायण एक बार फिर घर-घर तक पहुंचा, जिससे दूरदर्शन की टीआरपी बढ़ गई। उन्होंने कहा कि मेरठ की पहचान ऐसे राम के चरित्र को निभाने वाले से बन रही है, जिसने तीन दशक पहले भी मजबूती से मंचन किया था। कोतवाल धन सिंह गुर्जर के बलिदान का भी मेरठ साक्षी रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 32 हजार करोड़ रुपये से रैपिड का काम किया जा रहा है। यही विकास है।

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे बनने से अब मेरठ के लोग एक घंटे से पहले ही दिल्ली पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि पहला खेल विश्वविद्यालय भी यहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए कहा कि यही विकास की तस्वीर है। सीएम योगी ने कहा कि पहले की तुलना में यूपी में बहुत कुछ बदल गया है। उन्होंने कहा कि मोदी को बार-बार इसीलिए लाया जा रहा है कि पीएम मोदी ने देश में विकास करके दिखाया है।

सीएम ने कहा कि मोदी सरकार में सीमाएं सुरक्षित हुईं हैं। कहा कि उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है। कश्मीर में आतंकवाद भी समाप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि होली खेले रघुवीरा गीत सुनते थे लेकिन, अवध में जाते थे तो राम जी के दर्शन नहीं होते थे। पहली बार 500 वर्षों के बाद रामलला ने होली खेली है। उन्होंने पूछा कि क्या विपक्ष ऐसा कभी कर पाता? कहा कि विकास, विरासत और आस्था एक साथ ले जाने वाली सिर्फ मोदी सरकार है। बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ का भारत ही मेरा परिवार है।

कहा कि विपक्ष के लिए फेमिली फर्स्ट है लेकिन, पीएम मोदी के लिए देश फर्स्ट है। सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर को लेकर कहा जाता था कि किसी देश में दो प्रधामंत्री नहीं चलेंगे। पहले धारा 370 हटाने की किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई लेकिन, मोदी ने उसे भी हटाया कर दिखाया है। उन्होंने जनता से पूछा कि जो पीएम मोदी ने किया है क्या सपा, बसपा और कांग्रेस ऐसा कर पाती? उन्होंने कहा कि केवल सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए लोग मोदी को चुनते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है लेकिन, विपक्षी गठबंधन जातिवाद के नाम पर समाज को छिन्न-भिन्न करते थे। सीएम योगी ने कहा कि 18वीं लोकसभा में जनता के सामने असमंजस की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने हर तरफ विकास ही विकास है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देश दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार में देश गलोबल लीडर बनेगा।

सीएम योगी ने कहा कि एक वे लोग थे जो कर्फ्यू लगाते थे और हम कांवड़ यात्रा को लेकर चलते हैं। हम श्रद्धालुओं के लिए फूल बिछाते हैं, वे शूल लगाते थे। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। पीएम मोदी ने धारा 370 हटाई, इसलिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ा देना। जनता से कहा कि 26 अप्रैल को मेरठ में मतदान है। आपको भी अरुण गोविल को सांसद बनना है। कहा कि प्रधानमंत्री 31 मार्च को मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे।

 

 

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि जब इतनी बार जय श्री राम के जयकारे लगते हैं तो महसूस होता है कि मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी नाम में बहुत समानता है।

उन्होंने कहा कि मैंने सीएम योगी को ट्वीट किया था कि संयासी से अच्छा राजा कोई नहीं हो सकता है। उनके भाषण के दौरान लोगों ने मोदी और योगी के जमकर नारे लगाए।

बता दें कि 31 मार्च तक योगी आदित्यनाथ रोजाना तीन लोकसभा सीटों पर प्रबुद्ध समाज को साधने का काम करेंगे।

सीएम योगी मेरठ में सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए हैं। यहां के बाद गाजियाबाद में सम्मेलन के लिए रवाना हो गए। सीसीएसयू में लगभग 15 सौ लोगों को बुलाया गया। इनमें शहर के डॉक्टर, प्रोफेशनल्स, सीए, टीचर्स, उद्यमी शामिल रहे। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों के जरिए केंद्र में भाजपा की 10 सालों की सरकार के कार्यों को गिनाया है।

 

 

कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, प्रत्याशी अरुण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, बिजेंद्र अग्रवाल, संजीव जैन सिकका आदि मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts