- आवास विकास की जागृति विहार योजना में चल रहा आॅनलाइन पंजीकरण।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। आवास एवं विकास परिषद उत्तर प्रदेश ने अपनी योजनाओं में खाली पड़े फ्लैटों के दामों में भारी कमी कर दी है। अब ये फ्लैट लोगों को 20 से 25 फीसदी तक कम कीमत पर उपलब्ध हो सकेंगे। मेरठ में भी जागृति विहार एक्सटेंशन आवासीय योजना में खाली फ्लैट भी 20 से 25 फीसदी सस्ते खरीदकर सपनों का घर हासिल किया जा सकता है। योजना में आगामी 15 दिसंबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। आवेदकों का चयन 30 दिसंबर तक किया जाएगा। आवेदकों को फ्लैट का दाम 60 दिन के अंदर चुकाने की शर्त रखी गई है। ऐसा नहीं करने पर ग्राहकों को छूट का लाभ नहीं मिल पाएगा।
आवास विकास एवं परिषद की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना में बने 2304 फ्लैटों में से अभी तक 780 फ्लैट ही बिक सके हैं। अब 1524 फ्लैट खाली पड़े हैं। इन्हें बेचने के लिए परिषद ने 20 से 25 फीसदी तक कीमत कम कर दी है। योजना में 15 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
पांच श्रेणियों के खाली पड़े हैं फ्लैट
योजना में पांच श्रेणियों के फ्लैट खाली पड़े हैं। इसमें 32, 57, 64, 100 और 127 वर्गमीटर के फ्लैट योजना में शामिल किए गए हैं। 32 वर्गमीटर की कीमत 8.59 से 11.11 लाख रुपये, 57 वर्गमीटर का रेट 18.83 से 21.24 लाख रुपये, 64 वर्गमीटर का 22.16 से 26.92 लाख रुपये, 100 वर्गमीटर का 40.18 लाख रुपये और 127 वर्गमीटर का 40.87 लाख रुपये रेट रखा गया है।
शासन ने योजना में शामिल फ्लैटों की कीमत तय कर दी है। 15 दिसंबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। 20 दिसंबर को आवेदकों का चयन किया जाएगा। एकमुश्त भुगतान करने पर फ्लैट के मूल्य में 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। – केशवराम, सहायक आवास आयुक्त, आवास एवं विकास परिषद उत्तर प्रदेश