- चार सितंबर को भरे जाएंगे एलेक्जेंडर क्लब चुनाव के नामांकन पत्र,14 सितंबर को चुनाव।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व 11 सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र चार सितंबर को भरे जाएंगे। दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को परिवर्तन परिवार और राकेश जैन व विपिन अग्रवाल पैनल ने अलग-अलग बैठक कर शक्ति प्रदर्शन किया।
1,368 सदस्यों वाले इस क्लब के चुनाव आगामी 14 सितंबर को होंगे। नामांकन की प्रक्रिया चार सितंबर को होगी। चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए गुरुवार को परिवर्तन पैनल ने वेस्ट एंड रोड स्थित ग्रैंड ओरा विवाह मंडप में बैठक की। बैठक में उपाध्यक्ष पद पर जेपी अग्रवाल, सचिव पद पर संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर राहुल दास व 11 सदस्य पद के लिए अंशुल अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, सीए कमल अग्रवाल, करण अरविन्द जैन लाली, निमिष खेत्रपाल, ओम रस्तोगी, रामकुमार कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र रस्तोगी, सिद्धार्थ अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा व उमेश अग्रवाल शारदा को प्रत्याशी घोषित किया गया।
घोषणा पत्र जारी हुआ, जिसमें शराब और खाद्य शुल्क में 25 प्रतिशत की कटौती, मासिक सदस्यता शुल्क 300 रुपए से घटाकर 200 रुपए, वरिष्ठ व महिला सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क 100 रुपए, अस्थायी सदस्यता पर नियंत्रण, क्लब के भविष्य हेतु दीर्घकालिक रोडमैप तैयार करना, शौचालयों की साफ-सफाई प्राथमिकता, क्लब की मोबाइल ऐप विकसित करना, शिकायत सेल की सक्रिय व आनलाइन करना, अन्य प्रतिष्ठित क्लबों की संबद्धता हेतु कार्य करने का संकल्प लिया गया।

वहीं दूसरी ओर राकेश जैन, विपिन अग्रवाल, अमित संगल, विपिन सोढ़ी व गौरव अग्रवाल पैनल की यह बैठक देर रात गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी में हुई। उपाध्यक्ष पद के लिए शुभेंद्र मित्तल, सचिव पद पर अंकुर जग्गी व कोषाध्यक्ष पद पर अजय अग्रवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए प्रत्याशी अमित चांदना, दीप्ति अग्रवाल, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, मोहित जैन, सचिन मांगा, शम्मी सपरा, शास्वत जुनेजा, डा. – शुभम जैन व डा. स्वाति जैन उपस्थित रहे।



