Home Sports News आखिरी मैच के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान

आखिरी मैच के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान

0

मुल्तान। 24 अक्टूबर से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।

24 अक्टूबर को रावलपिंडी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने एक पारी से अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान ने अपने नाम करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की थी। अब तीसरा मैच काफी अहम होने वाला है। दोनों टीमें इस मैच को अपने नाम करने की कोशिश करेंगी। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

दूसरे मैच में धमाल मचाने वाले फिरकी गेंदबाज साजिद खान को भी मौका दिया गया है। उनके अलावा नोमान अली भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। नोमान और साजिद ने मिलकर इंग्लैंड के परखच्चे उड़ाए थे। दोनों ने 20 विकेट अपने नाम किए थे।

आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने भी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था। इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग में बड़ा बदलाव किया है। मेहमान टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया है। स्पिन विकेट के हिसाब से मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है। टीम में रेहान अहमद की भी वापसी हुई है।इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीसरा मैच जीतकर अपनी निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर होने वाली है।

भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। अब तक दोनों देशों के बीच 91 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इंग्लैंड ने 30 टेस्ट अपने नाम किए हैं, जबकि पाकिस्तान ने 22 मैच जीते हैं। वहीं 39 मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुए हैं। 24 अक्टूबर को होने वाला मैच काफी मजेदार होने वाला है। दोनों देश स्पिन ट्रैक पर भिड़ने के लिए तैयार हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here