Home उत्तर प्रदेश Meerut ईंटो से भरे ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर किशोर की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

ईंटो से भरे ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर किशोर की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

0
  • गंग नहर पटरी कांवड़ मार्ग पर पूठखास के पास हुआ हादसा।

शारदा रिपोर्टर

रोहटा। कांवड़ मार्ग गंग नहर पटरी पर गुरुवार की सुबह पूठखास स्थित वन विभाग के नर्सरी के पास एक भयानक सड़क हादसे में ईटों से भरे ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर सलाहपुर गांव के किशोर की मौत हो गई। हादसे को लेकर जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया।वहीं चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक सलाहपुर गांव के कुछ युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में करनाल हाईवे के कुछ गांवों के भट्ठों से मेरठ में ईंट ढोने का काम करते हैं। बताया कि गुरुवार की सुबह भी सलाहपुर गांव के कुछ युवक ट्रैक्टर-ट्राली में ईंटे भरकर मेरठ को जा रहे थे। बताया गया है कि जब युवक कांवड़ मार्ग गंग नहर पटरी पर पूठखास स्थित वन विभाग के नर्सरी के पास पहुंचे तो तेज गति से दौड़ रहा ट्रैक्टर-ट्राली अचानक नियंत्रित हो गया और उस पर बैठे गांव सलाहपुर निवासी जैद (16) पुत्र नईम उछलकर नीचे जा गिरा। इसके बाद ईटों से भरी ट्राली उसके शरीर के ऊपर से गुजर गई। जिससे किशोर की ईटों भरी ट्रैक्टर-ट्राली गुजरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अन्य ट्रैक्टर सवार युवक किशोर के शव को सड़क किनारे से उठाकर झाड़ियों में फेंक दिया और ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गए।

हादसे के बाद मौके से गुजरे रहे अन्य राहगीरों ने यह जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक किशोर के शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इसके बाद उसकी पहचान जैद पुत्र नईम निवासी सलाहपुर गांव के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर सूचना पाकर मृतक के परिवार वाले भी पहुंच गए और रोना-धोना मच गया। वही हादसे को लेकर मृतक के परिवार वालों में जहां कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया है कि जैद गुरुवार को पहली बार ही अन्य गांव के युवकों के साथ मजदूरी पर गया था। लेकिन उसे यह नहीं पता था उसका यह पहला और अंतिम दिन साबित होगा।हादसे को लेकर गांव में भी गम का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here