Home Education News मेरी कविता मेरा पाठ में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

मेरी कविता मेरा पाठ में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

0
education

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद के तत्वाधान में दीक्षोत्सव के अंतर्गत मेरी कविता मेरा पाठ प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक के रूप में प्रोफेसर वंदना शर्मा, कवि सुमनेश सुमन, कवित्री शुभम त्यागी रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विग्नेश कुमार रहे। विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर आराधना रही। 22 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी कविताओं की प्रस्तुति की। कविता दो श्रेणी में थी स्वरचित कविता एवं कविता पाठ। स्वरचित कविता की श्रेणी में प्रथम स्थान विकास कुमार इतिहास विभाग, द्वितीय स्थान पर दो प्रतिभागी रहे वर्षा सैनी शिक्षा विभाग, प्राची चौहान तृतीय स्थान पर ज्योति रही।

कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भौतिक विभाग के छात्र मुकुंद शर्मा रहे। द्वितीय स्थान पर विधि विभाग की खुशी गोस्वामी रही। तृतीय स्थान पर सर छोटू राम संस्थान के आयुष सिंह राठौड़ रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर योगेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के संयोजक इतिहास विभाग के डॉक्टर के के शर्मा रहे। जिन्होंने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here