spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeGhaziabadतीन करोड़ 85 लाख की पुरानी करेंसी पकड़ी

तीन करोड़ 85 लाख की पुरानी करेंसी पकड़ी

-

– सीसीटीवी ने पुलिस पर उठाए सवाल, एक करोड़ हेराफेरी की चर्चा।

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना पुलिस पर 5 करोड़ की पुरानी करेंसी की रिकवरी के मामले में गंभीर अनियमितताओं और साक्ष्य से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। घटना के दौरान न सिर्फ फइक की निर्धारित प्रक्रिया (रडढ) का उल्लंघन हुआ, बल्कि मामला थाना स्तर पर निपटाने और निजी व्यक्तियों की संलिप्तता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

चर्चा है पुलिस ने ट्रैप कर 8 लोगों को हिरासत में लिया था, जिनके पास से लगभग 5 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद की गई। बताया जा रहा है की रात करीब 12:30 बजे आॅनलाइन माध्यम से एक बैग मंगवाया गया, जिसे नदीम नामक व्यक्ति, जो करन गेट चौकी प्रभारी का कारखास बताया जा रहा है, लेकर आया।

कुछ ही देर बाद सीसीटीवी फुटेज में आरिफ नाम का युवक को चौकी से वही बैग बाहर ले जाते हुए देखा गया। यह पूरी प्रक्रिया थाना पुलिस की मौजूदगी में हुई बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए इसका जो खुलासा किया है उसमें 3 करोड़ 85 लख रुपए की पुरानी करेंसी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार दिखाया है।

1000 और 500 के पुराने नोट

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ करने बताया कि बरामद सभी पुराने रुपये मतलूब अहमद निवासी रामपुर व फखरुद्दीन निवासी टांडा जिला रामपुर से लेकर आये है। जिन्होंने चारों आरोपियों को रुपये देकर बताया था कि गाजियाबाद में बजीराबाद रोड पर आप लोगों को रङ नामक आदमी मिलेगा, जो इन रुपयों को लेकर आपको कमीशन देगा।

हमारा बस इतना ही काम था हम लोग मोबाइल के माध्यम से आपस में एक दूसरे से कान्टेक्ट में रहते हैं और फोन के माध्यम से ही हम लोग जनता के लोगों से सम्पर्क कर उन्हें पुरानी करेन्सी के बदले नयी करेन्सी देने का लालच देकर रुपये मंगाते हैं, तथा रुपये मतलूब अहमद व फखरुद्दीन के पास इकठ्ठा कर देते हैं।

25 प्रतिशत के हिसाब से नई करेन्सी में बदले जाते हैं

मतलूब अहमद व फखरुद्दीन अपने सम्पर्क में रहने वाले लोगों के माध्यम से उन्हें आगे भेज देते हैं, और ये पुराने नोट 25 प्रतिशत के हिसाब से नई करेन्सी में बदल जाते हैं। और हमें अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है जो भी फायदा होता है, उसको हम सब आपस में बॉट लेते हैं।

आज भी हम लोग इन रुपयों को बजीराबाद रोड पर एसके व उसके 2-3 साथियों को देने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में अचानक पुलिस की चैकिंग देखकर डर गए और हमने भागने का काफी प्रयास किया लेकिन खराब रास्ते पर फंस जाने के कारण पुलिस ने हमें पकड लिया।

आरोपियों में मुरादाबाद और दिल्ली के युवक शामिल

गिरफ्तार आरोपी शुभम चौधरी पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम एदलपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबाद। अरुण पुत्र वीर सिंह कश्यप निवासी बसेडा थाना चांदपुर बिजनौर। महेश प्रसाद पुत्र रामप्रसाद राजपूत निवासी महावीर एन्कलेव शिव बानी विद्यालय के पास एल ब्लाक पालम दक्षिण दिल्ली। चौथा गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी तिवारी गली नेहरु रोड फरुर्खाबाद है। जिनके पास से पुलिस ने 3 करोड़ 85 लाख की पुरानी करेंसी और एक कार बरामद दिखाई है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts