spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutश्री वामन भगवान को चढ़ाया 21 हजार लड्डू का प्रसाद

श्री वामन भगवान को चढ़ाया 21 हजार लड्डू का प्रसाद

-

  •  मंदिर में अखंड रामायण का समापन।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। श्री वामन भगवान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अखंड श्री रामायण जी का पाठ विधि विधान से प्रारंभ किया गया था।

इसी कडी में आज श्री रामायण जी का अखंड पाठ पूर्ण होने के उपरांत श्री वामन भगवान जन्मोत्सव पर विशेष महाआरती 121 ज्योत बत्ती से की गई।

आरती के पश्चात श्री वामन भगवान को 21000 लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया।

आज प्रातः काल से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ अपने भगवान के दर्शन को आतुर थी क्योंकि पूरे वर्ष में आज ही के दिन श्री वामन भगवान अपने भक्तों को पूर्ण श्रृंगार* ( छत्र कमंडल ) के साथ दर्शन देते हैं।

ऐसी मान्यता है आज के दिन दर्शन करने मात्र से श्री विष्णु भगवान की विभिन्न प्रकार की पूजा का फल प्राप्त होता है श्री वामन भगवान का उत्तर भारत में एकमात्र सिद्धपीठ मंदिर है । श्री वामन भगवान अपने भक्तों को यहां दर्शन देते हैं । *यह मंदिर लगभग 250 वर्ष पुराना मंदिर है।

आरती के पश्चात मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को फल , गेहूं का कसार आदि वस्तु का प्रसाद वितरित किया गया।

मन्दिर समिति के द्वारा शाम को मंदिर प्रांगण में भव्य एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से पधारे भजन गायको ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया भजन गायक के द्वारा गाया गया भजन ” तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भर दे रे झोली सुनकर सभी भक्ति भाव विभोर हो गए भजन के साथ बालक के रूप में श्री वामन भगवान की झांकी के दर्शन उपस्थित सभी श्रद्धालु को हुए भक्ति की धारा में सभी भक्त भजनों की अमृत वर्षा से नाचने पर मजबूर हो गए।

भजन संध्या में मुख्य अतिथि जयप्रकश अग्रवाल (बिल्डर), दीप प्रज्ज्वलित सुनील अग्रवाल, पूजन कर्ता निशांत बंसल, मोहित बंसल, विशिष्ठ अतिथि अनिल जैन ( पूर्व सभासद ), प्रसाद वितरण सुधीर रस्तोगी ( अजंता धूप वाले ) के द्वारा संपन्न किया गया।

इस भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम को संपन्न करने में मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल महामंत्री समीर खुराना कोषाध्यक्ष जुगल किशोर गर्ग उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल मंत्री गौरव गुप्ता भंडारी कमल किशोर गुप्ता अनिल मित्तल कार्यकारणी सदस्य अंकित गुप्ता मनु, राजीव रस्तोगी, विनोद अग्रवाल बंटी, कमल किशोर गुप्ता, मुकेश कंसल, हेमंत बिंदल, कमल नयन बिंदल, राजीव शर्मा, अमित गोयल आदि का विशेष योगदान रहा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts