– कैंपस में फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर ने बनाया था वॉट्सऐप ग्रुप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर जो विवादों के चलते आय दिन चचार्ओं में रहता है फिर वो फायरिंग का मामला हो या परिसर में चाकू से हमले का। सोमवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ जिसमे विवि के नाम से बने एक वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील मैसेज और पोर्न वीडियो भेजे जाने का मामला सामने आया।
बताया जा रहा है कि यह ग्रुप कैंपस में चाकू से छात्र पर हमला करने की वारदात में शामिल रहे एक हिस्ट्रीशीटर छात्र के द्वारा बनाया गया है। विवि के नाम से बनाए गए इस ग्रुप में कैंपस के लगभग 700 छात्र और कुछ प्रतिष्ठित लोग भी जुड़े हैं। ऐसा किसी छात्र ने जान बुझकर किया है या कोई और कारण रहा इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। आमतौर पर इस ग्रुप में विवि से संबंधित मुद्दों पर छात्र चर्चा करते थे।
अभी तक इस ग्रुप में विवि में पढ़ने वाली कुछ छात्रांए भी जुड़ी थी। ऐसे मैसेज ग्रुप में आने के बाद उन्होंने इस ग्रुप से खुद को इस ग्रुप से निकाल लिया। मैसेज के बाद अन्य कुछ छात्रों ने इसपर प्रतिक्रिया देता हुए ऐसे मैसेज भेजने वाले की निंदा करते हुए मैसेज डिलीट भी किए गए।
इस ग्रुप का एडमिन फिलहाल जेल में बंद है। हाल ही में कैंपस में एक छात्र को चाकू मारने के मामले में मुकदमा होने के बाद वह अपने किसी पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर कोर्ट में पेश हो गया था। इसके बाद दूसरे एडमिन द्वारा सभी आपत्तिजनक मैसेज डिलिट कर ग्रुप की प्राइवेसी में भी बदलाव किए गए।



