spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

Meerut News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

-

पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़, सरकार पत्रकारों के पक्ष में हर स्तर पर सहयोग का तत्पर: डॉ सोमेंद्र तोमर ऊर्जा राज्यमंत्री.

मेरठ। गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मेरठ इकाई द्वारा माल रोड स्थित आईआईएमटी कॉलेज में शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर व विधायक अमित अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश चौहान, प्रदेश महामंत्री संगठन डॉ नरेश सिंह व बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा रहें।‌ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन शर्मा व संचालन जिला महामंत्री दीपक वर्मा ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 21 पदाधिकारी को पद की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के पक्ष में हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करेगी।

बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि समाज पत्रकारों से सत्य और निष्पक्षता की उम्मीद रखता है। पत्रकार समाज की आवाज़ हैं और जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।

मेरठ कैंट विधानसभा के विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि संचार क्रांति के इस दौर में पत्रकारिता तेजी से बदल रही है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले पत्रकार अब शहरों और मुख्यधारा की पत्रकारिता में अपनी मजबूत पहचान बना रहे हैं।

प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ. नरेश सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश उपाध्याय ने संगठन के विस्तार और सक्रियता पर प्रकाश डाला।

वहीं मुख्य विधिक सलाहकार नरेश त्यागी और वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश ने पत्रकारिता की मर्यादा और जिम्मेदारी पर जोर दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पिंकी चिनयोटी राकेश विज, पुनीत शर्मा, निर्देश वशिष्ठ आदि ने भी पत्रकारों के बीच अपने विचार रखें। कार्यक्रम के अंत में जिले के सैकड़ो पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर दीपक वर्मा राजन सोनकर सुधीर चौहान सागर राज राजू शर्मा शाहिद खान नकुल चतुर्वेदी संगीता श्रीवास्त अनिल यादव अभिलाष भारती हरीश कुमार व परविंदर जैन अर्जुन देशवाल पंकज शर्मा रवि वर्मा शैलेंद्र सिंह रमेश सोनी सतीश राजपूत विजय वर्मा अतुल महेश्वरी सचिन त्यागी अशोक गोस्वामी ललित गोस्वामी ज्ञान प्रकाश जिया चौधरी अंकुर शर्मा अनमोल गुप्ता रामकुमार चौहान उस्मान अली मनोज खंगवाल नीरू खान अजय कुमार मंजू सिंह लविषा सिंह संजीव स्वामी अरविंद गोयल राजेश शर्मा पारस गुप्ता शकील सैफी मुमताज आलम शकील अमजद खान जोगेंद्र कुमार रावत बॉबी कुमार रोहित दिलावर रविंद्र कुमार मोनू कुमार कुलभूषण मनीष पाराशर साजिद सिकंदर राहुल चौहान इंद्रपाल पांचाल रामकिशन धर्मेंद्र कुमार विशाल सिंघल वीरपाल भारती हिमांशु अनिल कौशिक प्रमोद उपाध्याय अभिषेक तिवारी पीयूष आदि लोग उपस्थित रहे.

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts