Thursday, July 31, 2025
HomeHealth newsनर्सिंग कॉलेज, LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ को चिकित्सा शिक्षा विभाग यूपी शासन...

नर्सिंग कॉलेज, LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ को चिकित्सा शिक्षा विभाग यूपी शासन द्वारा मिला “ए रेटेड इंस्टीट्यूट” सर्टिफिकेट

  • नर्सिंग कॉलेज, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ को चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिला “ए रेटेड इंस्टीट्यूट” सर्टिफिकेट

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया कि क्वालिटी कंट्रोल ऑफ़ इंडिया की टीम ने उत्तर प्रदेश के राजकीय एवं निजी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण गत 6 माह में किया था। जिनमें से पूरे प्रदेश में 35 इंस्टिट्यूट को सर्टिफिकेट दिए गए। नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज मेरठ का निरीक्षण क्यूसीआई द्वारा गत माह किया गया था। नर्सिंग कॉलेज में सभी सुविधाएं, संकाय सदस्यों की संख्या, शिक्षण एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की गई। टीम ने विस्तृत रिपोर्ट चिकित्सा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी थी।

 

 

उत्तर प्रदेश के नर्सिंग के नोडल अधिकारी डॉo दिनेश राणा ने बताया की कॉलेज आफ नर्सिंग सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय ने प्रदेश में ए सर्टिफिकेट अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

 

प्रधानाचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता ने बताया कि माननीय मंत्री चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक, माननीय राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार तथा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण किंजल सिंह के कर कमलों द्वारा नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर बालामणि बोस को आज लखनऊ में नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज मेरठ को ए रेटेड इंस्टीट्यूट का प्रमाण पत्र दिया गया। मैं चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं तथा नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज मेरठ की प्रधानाचार्य एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments