Home उत्तर प्रदेश Meerut अब होगा चुनावी हल्ला, कोई बजाएगा बांसुरी तो चलाएगा बल्ला !

अब होगा चुनावी हल्ला, कोई बजाएगा बांसुरी तो चलाएगा बल्ला !

0
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट

– मेरठ सीट पर आठ प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिन्ह हुए आवंटित


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव में आठ प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। अभी तक शोरशराबे से दूर इस चुनावी महासमर में अब प्रचार की जंग तेज होगी। क्योंकि सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग की तरफ से अधिकृत रूप से चुनाव चिन्ह् आवंटित कर दिए गए हैं।

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा के कार्यालय में पर्चे वापस लेने का काम हुआ। जिसमें नामांकन पत्रों की जांच के बाद शेष बचे नौ प्रत्याशियों में से एक निर्दलीय अफजाल ने अपना पर्चा वापस ले लिया। जिसके बाद चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी बचे। इन सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। कुछ प्रत्याशी स्वयं चुनाव चिन्ह लेने आए, तो किसी के मुख्य चुनाव अभिकर्ता को चुनाव चिन्ह दिए गए। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अब प्रत्याशी लाउडस्पीकर, पोस्टर, बैनर आदि तरीकों से अपना प्रचार शुरू कर सकेंगे।

हालोकि प्रमुख राजनीतिक पािर्टयों के प्रत्याशियों ने अपना प्रचार काफी पहले शुरू कर दिया है। लेकिन अब विधिवत रूप से सभी का प्रचार शुरू हो जाएगा। ऐसे में निर्वाचन आयोग की नजर भी प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन को लेकर अब पैनी हो जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here