नोएडा– नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हांसिल हुयी है। राहुल चतुर्वेदी नाम के एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट्स पर लड़कियों को फंसाता था। फिर शादी का झांसा देकर उन्हें अपने चंगुल में फंसाकर उनसे पैसे एंठता था।
आरोपी अब तक कई लड़कियों के साथ ठगी कर चुका है। वह मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपने आप को रजिस्टर्ड करवाकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें धोखा देता है और उनसे ठगी करता है।
ऐसे फंसाता था
पुलिस ने बताया कि राहुल चतुर्वेदी नाम का आरोपी जीवन साथी डाट कॉम और वेटर हॉफ साइट पर अपनी प्रोफाइल में अपने आप को विप्रो कंपनी का रीजनल मैनेजर एचआर बताकर लड़कियों से सम्पर्क करता और उनसे मोबाइल नंबर लेता था। फिर उनसे बात करके अपने प्रेमजाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनसे कीमती मोबाइल और अन्य सामान और पैसों की ठगी करता था। इसके खिलाफ एक पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
17 महिलाओं को जाल में फंसा चुका है
पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक लगभग 17 महिलाओं को अपने इस जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी कर चुका है। वह 35 साल की उम्र से ज्यादा की महिलाओं को निशाना बनाता था, क्योंकि वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती थीं इसीलिए आरोपी को उनसे आसानी से रुपये मिल जाते थे। वह खुद अपनी आवाज को बदलकर और मॉड्यूलेट करके लड़कियों से खुद का पिता बनकर बात करता था, ताकि उन्हें शक ना हो सके और इस तरह अपनी प्रीमियम प्रोफाइल क्रिएट करता था।
आरोपी राहुल नोएडा के टी-1602, राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में रह रहा था। उसका मूल निवास लखनऊ है। देश के टॉप इंस्टीटयूट आईआईएम से पासआउट है। पूर्व में विप्रो कंपनी में 1.37 लाख की सैलरी पर मैनेजर के पद पर काम कर चुका है। 2022 से वह नोएडा के अपने एक साथी के साथ पार्टनरशिप में कपड़ों के हॉलसेल का काम करता था। नोएडा पुलिस ने आरोपी को मंगलवार (24 सितंबर) को गिरफ्तार कर लिया है।