Thursday, August 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसरकारी जीप नहीं, जंगल में स्कूटी से नहीं जा सकती, एसएसपी ने...

सरकारी जीप नहीं, जंगल में स्कूटी से नहीं जा सकती, एसएसपी ने बहसूमा थाना प्रभारी इंदू कुमारी को किया लाइनहाजिर

  • लूट की सूचना पर न पहुंचने पर एसएसपी ने बहसूमा थाना प्रभारी इंदू कुमारी को किया लाइनहाजिर।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बहसूमा थाना प्रभारी इंदू कुमारी को एसएसपी ने गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया। एक महिला को बंधक बनाकर लूट की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंची थीं। थाना प्रभारी ने मौके पर न पहुंचने का कारण पुलिस जीप का न होना बताया।

उनका कहना था कि वारदात की सूचना पर सरकारी जीप से पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। उस समय मेरे पास पुलिस की जीप नहीं थी। रात के 3 बजे इतनी दूर जंगल में स्कूटी से जाना पॉसिबल नहीं था। बस इसी वजह से मौके पर नहीं जा सकी। इसी बात पर एसएसपी ने थाना प्रभारी इंदू कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया।

बहसूमा थाना से करीब 7 किमी दूर अस्सा गांव में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात लकड़ी ठेकेदार किलो सिंह के यहां लूट हुई। किलो सिंह के मुताबिक, रात में बारिश हो रही थी। इसी बीच टॉयलेट के लिए दरवाजा खोलकर बाहर गया। तभी 2-3 अज्ञात बदमाश घर में घुस आए।

अंदर सो रही पत्नी किलोवती (57) को चारपाई से बांध दिया। बदमाशों ने संदूक का ताला तोड़कर 90 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए। जब किलो सिंह करीब 10 मिनट बाद वापस लौटे तो उन्होंने पत्नी को बंधा देखा। उन्होंने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण, बगल के घर में सो रहे बेटे के परिवार के लोग पहुंच गए। घर में सिर्फ किलो सिंह और उनकी पत्नी ही थीं। इसके बाद डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी गई।

लूट को महज चोरी में दर्ज किया: सूचना मिलने पर डायल-112 पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन थाना प्रभारी इंदू कुमारी नहीं आईं। उन्होंने कहा कि पुलिस की जीप पहुंच गई है। यहां गाड़ी नहीं है, मैं स्कूटी से इतनी दूर जंगल में नहीं आ पाऊंगी। इसके अलावा उन्होंने बंधक बनाकर और धमका कर लूट की इस वारदात को महज चोरी के रूप में दर्ज किया।

जांच-पड़ताल में मामला लूट का निकला

सोमवार को दिन में फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी की। सबूत जुटाए। जांच-पड़ताल में मामला लूट का निकला। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जांच कर रही थी। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी इंदू कुमारी की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि इस मामले को लूट की धारा में बदलकर कार्रवाई की जाए।

थाना प्रभारी बोली मेरे पास निजी कार नहीं

एसएसपी ने थाना प्रभारी इंदू से न जाने का कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी जीप से घटनास्थल पर पहुंच गए थे। वहां लोगों ने हंगामा कर दिया था। मौके पर जाने के लिए वह पुलिस जीप को वापस बुला नहीं सकती थी। मेरे पास निजी कार नहीं है। रात के तीन बजे स्कूटी से सुनसान जंगल से होकर मौके पर जा नहीं सकती थी। जवाब सुनने के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाना प्रभारी इंदू कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments