शारदा रिपोर्टर मेरठ। छावनी परिषद मेरठ में मुख्य अधिशासी अधिकारी अब जयपुर से आये आईडीईएस अधिकारी ज़ाकिर हुसैन होंगे। उन्होंने आज निवर्तमान मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार से चार्ज लिया। विदित हो के इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने ओम पाल सिंह को मेरठ स्थानांतरित किया था परंतु फिर उन्हें जालंधर कैंट भेज दिया गया और जयपुर से दक्षिण पश्चिमी कमान के संयुक्त निदेशक ज़ाकिर हुसैन को मेरठ केंट बोर्ड का नया सीईओ नियुक्त कर दिया गया। उन्होंने आज ज्योति कुमार से चार्ज ग्रहण कर लिया।
चार्ज लेते समय दोनों ही अदिकरियों की कुछ देर बातचीत हुई जिसके उपरांत नए सीईओ ने कार्यालय के स्टाफ से मुलाकात की। हालांकि आज पत्रकारों से नव पदेन मुख्य अधिशाषी अधिकारी की मुलाकात नही हो सकी।
इस विषय मे कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर ने कहा कि शीघ्र ही नए सीईओ पत्रकारों को वार्ता हेतु निमंत्रित करेंगे। कार्यालय में कुछ देर रुकने के उपरांत दोनों ही सीईओ आशियाना गेस्ट हॉउस चले गए जहां निवर्तमान सीईओ ज्योति कुमार का विदाई समारोह आयोजित किया गया था। नए सीईओ के सामने केंट बोर्ड के सिविल एरिया के नगर निगम में विलय समेत कुछ अन्य मुद्दे प्रसांगिक रहेंगे जिनमे गृह कर की अनियमिताओं से जनता व जनप्रतिनिधियों की असहजता , संविदा कर्मचारियों के वेतन का मसला ओर आगामी बरसात में जलभराव की समस्या प्रमुख हैं इसके अलावा उन्हें केंट बोर्ड की अंदरूनी आपसी राजनीती को भी साधना होगा ।
फिलहाल छावनी परिषद में भंग बोर्ड कार्य कर रहा है जिसमे अध्यक्ष ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे , सचिव सदस्य सीईओ ज़ाकिर हुसैन व एक मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा हैं। इनके द्वारा ही वर्तमान में केंट बोर्ड के कार्यकारी निर्णय लिए जाते हैं ।