कर्ज से परेशान युवक ने खाया जहर, मौत

Share post:

Date:

– मरने से पहले अस्पताल ले जाने को मांगी मदद


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कला में युवक ने कर्ज में दबे होने के कारण कीटनाशक का सेवन कर लिया। परिजन गंभीर हालत में उसे मेरठ अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

मामले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें मरने से पहले युवक आत्महत्या की वजह बता रहा था। क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कलां निवासी 35 वर्षीय वहाब कुरैशी पांच बच्चों का पिता था। उसने गत दिवस शाम घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ी तो कुछ युवकों ने उसका कारण पूछते हुए वीडियो बना लिया।

इसमें वह कह रहा है कि उस पर कर्ज अधिक हो गया था इसलिए उसने कीटनाशक पी लिया है। परिजन उसे मेरठ अस्पताल ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से मना करते हुए अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में परिजनों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि इस मामले में घर वालों की ओर से कोई सूचना नहीं मिली। वहीं, ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि वहाब कुरैशी पर कई लोगों का 50 हजार रुपए से ज्यादा कर्ज था, लेकिन परिजनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...