कैराना में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

Share post:

Date:

– सड़क किनारे पड़ा मिला शव, ससुराल के लिए निकला था


कैराना। कैराना में ससुराल जा रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैराना नगर के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी शाहरुख (27) मंगलवार की देर रात बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के ही गांव अलीपुर में अपनी ससुराल में जा रहा था। इसी दौरान नगर से कुछ ही दूरी पर अलीपुर रोड पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव सड़क किनारे पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल में पहुंची और परिजनों से जानकारी हासिल की। अस्पताल में मोहल्ले के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक शामली में एक फैक्ट्री में काम करता था। उसके दो मासूम बच्चे हैं। मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जाता है कि मृतक युवक के पिता मेहरबान भी एक फैक्ट्री में काम करता था। जो गत 29 जनवरी को सड़क हादसे का शिकार हो गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। अब शाहरुख की मौत के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...