सड़क हादसे में युवक की मौत

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बहसूमा थाना क्षेत्र में सदरपुर गांव के पास बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को निजी चिकित्सक में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, हरेंद्र पुत्र रामपाल बाइक से कहीं जा रहा था। सदरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वाहन लेकर भाग गया। युवक वहीं सड़क पर गिर गया, उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्छित युवक को पहले निजी चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक के कहने पर पुलिस ने युवक को मवाना सीएचसी भेज दिया। बताया जा रहा है कि सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद परिजन युवक को मेरठ के निजी अस्पताल ले गए हैं। जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here