शारदा रिपोर्टर
मेरठ। रविवार को हाईवे किनारे सीएचसी दौराला के पास एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया।
मटौर गांव निवासी बिजेंद्र की हाईवे स्थित सीएचसी दौराला के पास दुकान है। रविवार को वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के बाहर जीतपुर गांव निवासी दीपक 35 वर्ष पुत्र धर्मपाल का शव पड़ा था। शव मिलने की जानकारी पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने मामले की जानकारी दौराला पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब की तलाशी ली। जेब से आधार कार्ड और बैंक की पासबुक मिली। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान जीतपुर गांव निवासी दीपक के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।