वेंक्टेश्वरा संस्थान में हुआ युवा संवाद सम्मेलन का आयोजन

Share post:

Date:

– केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विकसित भारत के लिए युवाओं से किया संवाद


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान में युवाओं का विकसित राष्ट्र एवं अखण्ड भारत निर्माण में योगदान के निमित युवा संवाद सम्मेलन-2024 का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार अनुराग ठाकुर ने युवाओं को राष्ट्र विकास की रीढ़ बताते हुए उनसे विकसित भारत निर्माण के लिए धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्रवाद एवं जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की शपथ दिलायी। इसके साथ ही उन्होंने अखण्ड भारत निर्माण के लिए युवाओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।

वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल मुख्य स्मृति द्वार पर आयोजित युवा संवाद सम्मेलन-2024 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, आईटी सैल के प्रदेश कोर्डिनेटर नरेन्द्र भारती एवं भाजयुमों अध्यक्ष शुभम चौधरी आदि ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।

समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने विश्वविद्यालय की ओर से केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर को पटका, पगड़ी एवं राम मन्दिर भेंट कर किया।

मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा शक्ति के दम पर भारत फिर से पूरे विश्व का सिरमौर बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन एवं यूरोप समेत पूरी दुनिया के लोग भारतीयों के स्वागत के लिए रेड कॉरपेट बिछा रहे हैं। ये बढ़ते हुए बुलन्द भारत की बुलन्द तस्वीर है। उन्होंने अखण्ड भारत निर्माण के लिए उपस्थित हजारों युवाओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील भी की।

इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, सलाहकार आरएस शर्मा, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. रामनिवास शर्मा, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. दिनेश कुमार गौतम, मंजरी राना, एस.एस. बघेल मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...