– परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाकर लिया हंगामा
मोदीनगर। निवाडी थाना क्षेत्र के गांव सारा में कुछ लोगों ने 22 साल के युवक पर कार चढ़ा कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि युवक आटो से जा रहा था। उसे आॅटो से उतार कर उस पर कई बार कार चढ़ाई गई।
गांव सारा निवासी मदन परिवार के साथ रहते है। उनका 22 साल का पुत्र प्रदीप मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि रविवार रात 12 बजे के आसपास प्रदीप अपने तीन साथियों के साथ मोदीनगर से गांव सारा आॅटो से आ रहा था। जब आॅटो मोदीनगर सारा मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रही कार अचानक रुक गई। आरोप है कि कार से कई युवक उतरे। इसके बाद युवकों ने जबरदस्ती प्रदीप को आटो से नीचे उतारा जैसे ही प्रदीप आॅटो से उतरा तो युवकों ने उस पर कार चढ़ा दी।
बताया जा रहा है कि जाते समय भी युवक प्रदीप पर कार चढ़ा कर फरार हुए। साथियों ने तुरंत प्रदीप को मोदीनगर के जीवन अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुचना मिलते ही पुलिस मोदीनगर के अस्पताल पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
निवाडी पुलिस का कहना है हत्या है या हादसा ये तो जांच के बाद ही साफ होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है गाली देने का विरोध करने पर हत्या करने की बात सामने आ रही है।