मेरठ– शुक्रवार देर शाम मेरठ में बदमाशों ने एक युवक पर चाकूओं से गोदकर हत्या की नियत से हमला कर दिया। जिसके बाद युवक को अधमरा छोड़ कर बदमाश वहां से फरार हो गये। युवक के कान के पास धारदार हथियार से हमला किया गया और उसकी एक अंगुली काटकर अलग कर दी गयी।
जानी बुजुर्ग थाना क्षेत्र में रहने वाले शहजान को 3 युवकों ने घर से बुलाकर मस्जिद के पीछे ले जाकर आत्मघाती हमला कर दिया। पीड़ित के चाचा ने बताया कि इमरान, असरफ व कासिम नाम के युवक उसके भतीजे को घर से बुलाकर मस्जिद पीछे तालाब के पास ले गये जहां उन्होंने योजना बनाकर जान से मारने की नियत से शहजान पर चाकू से हमला दिया। जिसमें शहजान के हाथ की एक अंगुली कट के अलग हो गयी और कान पर भी चाकू से हमला किया गया। जिसके बाद तीनों बदमाश शहजान को लहुलुहान अवस्था में छोड़कर वहां से भाग गये।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शहजान को खून से लथपथ होते देख अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां शहजान का इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। वहीं आज शनिवार (12 अक्टूबर) को पीड़ित के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ जानी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।