मोदीपुरम। रोम्बस वर्ल्ड स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि सिंगल कोर से कैप्टेन किरण कुमार रहे। अतिथि ने शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन करके किया। प्रधानाचार्य अमित कोहली नें मुख्य अथिति को पौधा देकर उनका स्वागत किया। कार्यशाला का मुख्य आधार विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा के दौरान अधिक तनाव को समाप्त करना रहा। कैप्टेन नें विद्यार्थियों को तनावमुक्त होने के अनेक उपाय की जानकारी दी। साथ ही अपने उद्देश्यों को निर्धारित करना, उसके लिए कैसे सही योजना तैयार करे, उस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जो-जो अवरोध आते है उसको दूर करने की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार भारतीय सेना में अपना करियर बनाया जा सकता है। बताया कि आर्मी की नौकरी से उन्हें किस प्रकार कि आर्थिक सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सबके जीवन में परेशानियां होती है और उन परेशानियों, तकलीफो का डटकर सामना करने वाला ही असली विजेता होता है। छात्रों के मार्गदर्शन को लेकर कैप्टन किरण कुमार का आभार जताया।