• तकनीक के आदान प्रदान को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया.

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला जिसका शीर्षक एडवांस्ड टेक्निक्स इन मॉलेक्युलर बायोलॉजी का शुभारंभ किया गया।

आज प्रथम सत्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में सभी प्रतियोगियों को विस्तार से बताया। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस तरह की वर्कशॉप को उपयोगी बताया तथा भविष्य में इस तरह शिक्षा एवं तकनीक के आदान-प्रदान को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विवि से आए प्रधानमंत्री रिसर्च के विद्यार्थियो में नुहा, गुलप्रीत एवं अबू समद ने कार्यशाला के विषय में जानकारी दी।कार्यशाला के संयोजक डॉ अश्वनी शर्मा ने इस तीन दिवसीय कार्यशाला में होने वाले विभिन्न प्रयोगों की जानकारी समस्त प्रतिभागियों को दी।

कार्यशाला के सहसंयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मृदुल गुप्ता का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ अजय शुक्ला, डॉक्टर दिनेश पंवार, डॉ दिनेश शर्मा, डॉक्टर दिलशाद अली, डॉ लक्ष्मण नागर, डॉक्टर पायल, एवं डॉ प्रीति मौजूद रहे। प्रदीप सचान, सोनू वर्मा, जमील एवं राजेश यादव का भी सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here