मेडिकल में सर्वाइकल कैंसर पर कार्यशाला का आयोजन

Share post:

Date:

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेडिकल में सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया बुधवार को सर्वाइकल कैंसर जागरुकता सप्ताह एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में पैथोलॉजी विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग और क्लिनिकल सोसाइटी ने मिलकर चिकित्सा शिक्षा अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में एनसीआर मेडिकल कॉलेज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा. स्मिता शर्मा ने सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग (पहचान) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सुभारती मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. अंजली खरे ने पैप स्मीयर के बारे में जानकारी दी। मेडिकल कालेज की स्त्री एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डा. रचना चौधरी ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में कारगर वैक्सीन के बारे में उपयोगी जानकारी दी।

क्लिनिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डा. नेहा सिंह के निर्देशन में एमबीबीएस के छात्रों द्वारा पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. प्रीति सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संकाय सदस्यों, छात्रों एवं स्टाफ का आभार प्रकट किया। जबकि कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. धीरज राज बालियान ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए पैथोलॉजी विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग एवं क्लिनिकल सोसाइटी के संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला चिकित्सकों और छात्रों को जागरुक करने के लिए भविष्य में भी अन्य विभागों द्वारा आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर सभी विभागों के संकाय सदस्य, रेजिडेंट्स चिकित्सक एमबी बीएस एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...