- पीड़ित परिवार ने एसएसपी से दबंगों पर कार्यवाही की गुहार लगाई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर ने परिवार की महिलाओं का रहना दुश्वार कर दिया है आरोपी उनके साथ छेड़छाड़ करता है और विरोध करने पर मारपीट करता है। कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिवार की महिलाओं पर हमला बोल दिया था और जमकर मारपीट की। मुकदमा लिखवाने के बाद भी थाना पुलिस दबंगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है पीड़ित परिवार ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से दबंगों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
ब्रह्मपुरी क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला अपनी बेटियों के साथ बृहस्पतिवार को एसएसपी आॅफिस पहुंची उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके मकान के बराबर में एक हिस्ट्रीशीटर का मकान है आरोपी अपने गुंडो के साथ उसकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करता है और गली में लुंगी उठाकर परिवार की महिलाओं को परेशान करता है।
पीड़िता ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करती थी विरोध करने पर आरोपी उनके घर में घुस गए थे और जमकर मारपीट की थी जिसके बाद उन्होंने आरोपियों का वीडियो बना लिया था। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया।
आरोप है कि थाना पुलिस दबंगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है पीड़िता ने बृहस्पतिवार को एसपी को शिकायत की पत्र देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।