शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में स्कूटी चलाना सीख रही महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को का पंचनामा भरकर मर्चरी को भेज दिया। वहीं, महिला के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
मूलरूप से गांव ततीना निवासी अकीला (26)पत्नी आसिफ के साथ मदीना कालोनी में किराये पर रहती थी। आसिफ मजूदरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। शुक्रवार रात में आतिफा अपने भतीजे से स्कूटी चलाना सीख रही थी। जब वह अकेली स्कूटी लेकर बिजली बंबा बाईपास के लिसाड़ी गांव चौराहे के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे आतिफा की मौत हो गई। हादसे के बाद भतीजा दौड़कर वहां पहुंचा और घर वालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सूचना मिलते ही लोहियानगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार को मृतका का भाई थाने पहुंचा और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम में महिला की मौत सड़क हादसे में होना आया है। स्वजन ने महिला के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।