मेरठ। एक महिला नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने का विरोध करने पर पुलिसकर्मियों से भिड़ गई। जब पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को सीज कराने की बात कही तो महिला ने उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी। पुसिल की बात नहीं मानी तो गाड़ी का चालान करते हुए उसे नो पार्किंग से हटवाया गया।
रविवार को कार सवार एक महिला आबूलेन पर खरीदारी करने आई थी। महिला ने अपनी कार को नो पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को नो पार्किंग में खड़ी करने का विरोध करते हुए उसे हटाने को कहा। जिस पर महिला ने हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर शुरू कर दी।
पुलिस ने गाड़ी को सीज करने की कार्यवाही शुरू की तो महिला शांत हो गई और अपनी गलती मानने लगी। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान करते हुए उसे पार्किंग में खड़ी करने को कहा।