नींद में खलल पड़ने पर शख्स ने बुलाई डायल 112, पुलिस के पहुंचने के बाद शांत हुआ मामला

Share post:

Date:

– विवाद इतना बढ़ गया कि निवासियों को पुलिस बुलानी पड़ी
– शोर सुनकर सो रहे निवासियों में भी खलल पड़ गया
– मामला बढ़ता देख निवासियों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी।


ग्रेटर नोएडा। वेस्ट की इकोविलेज सोसायटी में लोगों के शोर से कुछ निवासियों की नींद में खलल पड़ गया। वहीं सोसायटी के लोगों ने बताया कि रविवार देर रात्रि सी टावर के रिसेप्शन एरिया में एक सोसायटी निवासी अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं जाने के लिए टैक्सी बुलाई थी। इस दौरान रिसेप्शन के पास खड़े वे सभी लोग ऊंची आवाज में बात करने लगे और शोर मचाने लगे। जिससे निवासियों की नींद में खलल पड़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि निवासियों को डायल 112 बुलानी पड़ी।

पुलिस के पहुंचने के बाद शांत हुआ मामला: पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। सोसायटी के लोगों ने बताया कि रविवार देर रात सी टावर के रिसेप्शन एरिया में एक सोसायटी निवासी अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं जाने के लिए टैक्सी बुलाई थी। इस दौरान रिसेप्शन के पास खड़े वे सभी लोग ऊंची आवाज में बात करने लगे और शोर मचाने लगे।

गाली-गलौज में बदल गई कहासुनी: शोर सुनकर टावर के प्रथम तल पर रहने वाले एक निवासी ने अपनी बालकनी से गार्ड से शोर के बारे में पूछा, जो लोगों को पसंद नहीं आया। कहासुनी गाली-गलौज में बदल गई। शोर सुनकर सो रहे निवासियों में भी खलल पड़ गया।

मामला बढ़ता देख निवासियों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। निवासियों का आरोप है कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि सुरक्षा एजेंसी नोटिस पीरियड पर है, उसके बावजूद वह अपना काम ठीक से नहीं कर रही है। सोसायटी के लोगों ने सुरक्षा एजेंसी बदलने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बीटेक के छात्र सिद्धार्थ ने रोबोवार में जीता पहला पुरस्कार

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में टेक्निकल काउंसिल...

एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज सिंह चौहान ने जताई नाराजगी, Air India ने माफी मांगी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम मंत्री और...

राष्ट्र निर्माण के लिये नागरिकों का विकास जरुरी

पीएम मोदी ले सोल लीडरशिप कान्क्लेव को संबोधित किया एजेंसी...